मिरा भाईंदर महा नगर पालिका क्षेत्र मे भगवान कौशिक एक उभरता हुआ महत्वाकांक्षी समाज सेवक है, उन्होंने कम समय मे ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त की है. उनका बोलनेका ढंग अन्य से अलग है. अपनी बात विश्वास से पेश करते है.
आपने मिशन अशक्य को शक्य करने के उदेश्य से ” हमारी पार्टी ” का गठन किया है. मिरा भाईंदर शहर मे नवनिर्माण ” हमारी पार्टी ” का उदय राजनित तथा पालिका अधिकारीयों मे व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर हुआ है.
स्वभाविक है की करीब 15 लाख की आबादी और 215 करोड़ रुपये का सोने का अंडा देने वाली कमाऊ महा नगर पालिका के कारोबार मे 100 % पारदर्शकता होना जरुरी है. सार्वजनिक बांधकामो टेंडरो मे भ्रस्टाचार, आरक्षित भूखंडो को निजी बिल्डरो को बेच देना, घरपट्टी विभाग मे भ्रस्टाचार जैसे अनेक आरोप पालिका पर लगते रहे है, ऐसे मे हमारी पार्टी के अध्यक्ष श्री भगवान कौशिक जी नयी उम्मीद लेकर जनता के सामने आये है.
भगवान कौशिक जी की ” हमारी पार्टी ” अन्य पार्टियों को कितना भारी पड सकती है ये तो आने वाला मिरा भाईंदर महा नगर पालिका चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा.
मतदाता ओके मूड को पकड़ पाना मुश्किल होता है. कौशिक जी मुद्दे तो सही उठा रहे है, मगर इसकी असर मतदाता ओको कितनी पड़ेगी उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. राजनित मे कुछ भी शक्य है. इसका पुख्ता प्रमाण अपक्ष मे नगर सेवक का चुनाव जीतकर महापौर की खुर्सी तक पहुंचने वाले श्री नरेन्द्र महेता है.
बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों की एक अपनी पकड़ है. उनके अपने समर्पित मतदाता है. उनके पास धन बल है, ऐसे मे अगर हमारी पार्टी को दो तीन सीट यदि मिल गई तो उनके लिए बहुत बडी उपलब्धि मानी जायेगी. दुनिया उम्मीद पर टिकी हुई है.
फिलहाल पार्टी की नीति, उनका भ्रस्टाचार रहित प्रशासन जैसी विकास लक्षी योजनाओ मे दम है. भाईंदर से भारत तक भ्रस्टाचार इतना फैला है की उसको मिटाना इतना सरल नहीं है. शतरंज के दिमागी खेलमे हमें मोहरे चलते दिखाई देते है, मगर परदे के पीछे दिमाग दो खेलने वाले का चलता है.
उपर तक सिस्टिम बिगड़ चुकी है. असली भ्रस्टाचारी बडी मछली तक पहुंचना इतना आसन नहीं है. पकडे जाते है मोहरे और दिमागी खेल खेलने वाले सलामत रहते है. किसे दोष दे जब माली ही अपना चमन उजाड़े.
” हमारी पार्टी की स्थापना तारिख : 2 अप्रैल 2022 के दिन हुई थी. श्री भगवान कौशिक इस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष है. सचिव के रूपमें भानु प्रताप सिंह कार्य कर रहे है. इसके कोषाध्यक्ष श्री जगदीश नायक जी है.
श्री बाबू राव शिंदे ” हमारी पार्टी ” के मिरा भाईंदर शहर के अध्यक्ष हैं. और श्रीमती प्रणिता ढगे महिला जिला की अध्यक्ष हैं. सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर श्री प्रकाश भोंसले और कार्यकर्ता श्री
राजू गोयल ” हमारी पार्ट” मे शामिल हैं.
पार्टी का रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र लेवल पर किया गया है. आगे चलकर मुंबई, ठाणे और पालघर तथा वसई विरार के चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारने की पुरी संभावना है.
हमारी पार्टी के अध्यक्ष श्री भगवान कौशिक ने मिरा भाईंदर के लिए 22 सूत्रीय एजेंडा का अनावरण किया है, जो अगले पांच वर्षों में मीरा भाईंदर में सरकारी स्कूलों में मुफ्त प्रीमियम शिक्षा और प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य बीमा के साथ दो 5-स्टार मुफ्त अस्पतालों का वादा करता है.
पार्टी के घोषणापत्र में अन्य वादों मे भगवान कौशिक ने मिरा भाईंदर की शिक्षा प्रणाली को विदेशों के बराबर बनाना, अस्पतालों को निजी से बेहतर बनाना और ‘टक्का वाला’ भ्रष्टाचार को खत्म करना शामिल है.
हमारी पार्टी ने आगामी मिरा भाईंदर का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.
वर्तमान मे इसके 50 पदाधिकारी और करीब दो हजार सदस्य जुड़े हुए है.
आगामी चुनाव मे कितने उमीदवार उतारेंगे ये अभी तक उन्होंने निश्चित नहीं किया है.
——=== शिवसर्जन ===——