कुख्यात जर्मन तानाशाही हिटलर का नाम सुनतेही, क्रूर , घातकी , निर्दयी , तानाशाही शासक की छबि हमारी आँखों के सामने आकर खड़ी रहती है. हिटलर का मूल नाम ” अडोल्फ ” था.अडोल्फ का मतलब होता है, खास भेड़िया !.
हिटलर के खौफ से सारा विश्व थर थर कापता था. उसका विरोध मतलब मौत को बुलावा.
हिटलर का जन्म 20 अप्रेल 1889 के दिन ऑस्ट्रिया के वॉन नामक स्थान मे हुआ. पिता का नाम इलोइस हिटलर था. माता का नाम कलारा हिटलर था. हिटलर ने मीन कैम्फ ( मेरा संघर्ष ) नामकी अपनी आत्मकथा लिखी थी. जब वो चार सालका था तब एक पादरी ने उसे डुबनेसे बचाया था. तब उसकी इच्छा पादरी बननेकी थी.
प्रथम विश्व युद्ध का प्रारंभ सन 1914 से हुआ था. जो सन 1919 तक चला था. इस दौरान हिटलर सेना मे भर्ती हुए थे. 1918 मे हिटलरने राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन कामगार पार्टी की स्थापना की थो, जो नाजी पार्टी के नाम से प्रसिद्ध हुई. बादमे सन 1922 तक हिटलर समाज का प्रभावशाली व्यक्ति बन गया.
सन 1933 मे हिटलर चुनाव जीतकर जर्मन के चांसलर बने. हिटलर शुद्ध शाकाहारी था. वो यहूदी ओका कट्टर दुश्मन था. फ़िरभी उसका पहला प्यार यहूदी लड़की थी. मगर वो लास्ट तक प्यार का इजहार न कर सका.
सन 1938 के हॉकी विश्व कप मे कैप्टन ध्यानचंद के नेतृत्व मे जर्मन को भारत ने 8 – 1 से हरा दिया तब हिटलर ने ध्यानचंद को अपनी सेना मे उच्च पद देकर जर्मन की तरफ से खेलनेका ऑफर दिया तो देश प्रेमी ध्यानचंद ने हिटलर की ऑफर ठुकरा दी थी.
हिटलर सन 1933 से सन 1945 तक जर्मन शासक रहे. और उन्होंने विशाल जर्मन साम्राज्य की स्थापना की. उस दरम्यान हिटलर ने विपक्षो का सफाया करके, एक राष्ट्र. एक दल. एक नेता का सिद्धांत क्रूरता पूर्वक लागू किया.
हिटलर की वजह से दूसरा विश्व युद्ध शुरू हुआ. हिटलर के आदेश अनुसार नाजी सेना ने पोलैंड पर आक्रमण किया. फ्रांस और ब्रिटैन ने पोलैंड को सुरक्षा देनेका वादा किया था, इसीलिए दोनों देश ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और 1939 मे दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हुई. जिसमे कुल 30 देशोंने भाग लिया था.
दूसरे युद्ध मे करीब 6 करोड़ लोगोने जान गवाई. इस दौरान अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम डालकर बर्बरता की हद पार कर दी. 6 अगस्त 1945 के दिन हिरोशिमा मे परमाणु बम डाला गया. हिरोशिमा की करीब 2 लाख 40 हजार बस्ती मेसे 80 हजार लोगोकी जान चली गयी. करीब 12 वर्ग किलोमीटर एरिया के घरोके शीशे टूटकर चकनाचूर हो गये.
आग का गोला मशरूम आकर मे आसमान मे फ़ैल गया. रेडिएशन से लाखो लोग प्रभावित हुए. इसके बाद ठीक 9 अगस्त 1945 के दिन अमेरिका ने दूसरा शक्तिशाली परमाणु बम नागासाकी पर डाला, जिसमे 40 हजार की जान चली गयी और हजारों लोग घायल हुए.
हिटलर ने चार्ली चैप्लिन से प्रभावित होकर उनके जैसी टूथ ब्रश मुछे रखी थी. हिटलर कभी कॉलेज गए नहीं थे. उसके शासन काल दरम्यान उसकी जाती नीति के कारण हिटलर ने एक करोड़ दस लाख यहूदी ओको तड़पा तड़पा कर मार डाला था.
हिटलर ने सिगरेट और धूम्रपान पर बेन लगाया था. हिन्दू धर्म का शुभ चिन्ह स्वस्तिक को उसने नाजी पार्टी का दल चिन्ह बनाया था. मृत्यु के तीन साल बाद सन 1948 मे उसे शांति का नोबेल पुरुस्कार के लिए नामांकित किया गया था…. !!!
56 वर्ष की आयु मे 30 अप्रेल 1945 के दिन उसने खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर दी थी. मित्रो, जब कभी तानाशाही , घातकी लोगोंका दुनिया मे जिक्र किया जाता हे तो उसे हिटलर की संज्ञा दी जाती है.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शिव सर्जन प्रस्तुति.