” भाईंदर पूर्व की जेसल पार्क चौपाटी.” Part -98

317567350 872140927123866 1680362249182765807 n

ता : 12 जून 1985 के दिन नगर पालिका परिषद् की स्थापना होने से पहले मीरारोड़ भाईंदर परिसर ग्रुप ग्राम पंचायत की हकूमत तले था. उस समय भाईंदर पूर्व की जेसल पार्क की चौपाटी अस्थित्व में नहीं थी.

317881222 872141370457155 3133628711036881911 n
" भाईंदर पूर्व की जेसल पार्क चौपाटी." Part -98 6

भाईंदर पश्चिम में पुराना पूल के पास एकमात्र जेटी थी जिसे स्थानीय भाषामें धक्का कहते थे. जो आज भी विध्यमान है. पहले भाईंदर (पश्चिम) की गणपति राव तालाब में विसर्जन की जाती थी. धीरे धीरे यहांकी जनसंख्या बढ़ती गई तो भाईंदर पूर्व – पश्चिम की सभी गणेश मूर्ति को भाईंदर पश्चिम स्थित जेटी किनारे विसर्जन किये जानी लगी. उस वक्त बंदरवाड़ी नाका से मूर्ति को रेल्वे लाइन पार की जाती थी.

317494902 872141337123825 8102922167584713337 n 1
" भाईंदर पूर्व की जेसल पार्क चौपाटी." Part -98 7

पुराने रेल्वे ब्रिज के बाजुमें दो नये ब्रिज बननेके बाद भाईंदर पूर्व में पहली बार चौपाटी का निर्माण किया गया. और भाईंदर पूर्व की श्री गणेश मूर्ति को जेसल पार्क स्थित विसर्जित करने लगे.

प्रफुल्ल पाटिल के कार्यकाल में समाज सेवक माजी नगर सेवक श्री शशिकांत भोईर व समाज सेविका माजी नगर सेविका सौ. सुधा गोयेंका जी के प्रयत्न से दसक्रिया भवन का निर्माण जेसल पार्क चौपाटी स्थित किया गया है. जिसका उद्धघाटन विधी तत्कालीन मिरा भाईंदर के आयुक्त श्री शिवमूर्ति नाइक की उपस्थिति में किया गया था.

317487212 872141263790499 2010968089426636030 n
" भाईंदर पूर्व की जेसल पार्क चौपाटी." Part -98 8

जनता की सुविधा के लिए जेसल पार्क चौपाटी स्थित पुलिस चौकी बनाई गई थी. मगर दसक्रिया भवन की आड़ में व रेल्वे ब्रिज के बाजुमें शाम सात बजे के बाद इस जगह पर चरस, गांजा पिने वालोका जमावड़ा दिखाई देता था मगर

वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त , मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त का कार्यालय बनने के बाद चरसी सब यहांसे पलायन हो गये है.

यहां पर गुलाब के पौधों का सुंदर बगीचा बनाया गया है.बच्चों का क्रिकेट ग्राउंड और कार्यक्रम के लिए विशाल मैदान बनाया गया है. यहीं पर 2000 के दशक में ” एकमत ” ट्रस्ट का दस लक्ष चंडी पंच कुंडी यज्ञ और मथुरा के कौशल्य रामलीला मंडल द्वारा राम लीला का मंचन होता था. यह कार्यक्रम नव साल तक चला था.

317682837 872141293790496 5193301200373777226 n
" भाईंदर पूर्व की जेसल पार्क चौपाटी." Part -98 9

इसके बाद यह भूमि पावन बन गई थी और आज तक यहां पर कई धार्मिक अनुष्ठान होते रहे है.

यहां सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर असोसिएशन की ओर से वरिष्ठ नागरिक केंद्र बना हुआ है. मिरा भाईंदर महानगर पालिका द्वारा संचालित चाचा नेहरू बाल उद्यान, प्रियदर्शीनी जॉगर्स पार्क, प्याऊ जैसी अनेक सुविधा जन हित में उपलब्ध कराई गई है.

सूत्रों से पता चला है की पुलिस विभाग की भरती के कारण भाईंदर पश्चिम रेल्वे समांतर रोड की तरफ से जेसल पार्क पुलिस चौकी तक के मार्ग को फरवरी 2023 तक बंद किया गया है. जॉगर्स पार्क की तरफ से मेन गेट से सुबह शाम प्रवेश दिया जायेगा.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →