दुबई की फैशनेबल राजकुमारी महारा.

mahara

संयुक्‍त अरब अमीरात के देश दुबई के ताकतवर शख्‍स शेख मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी महारा इन दिनों सोशल म‍ीडिया पर छाई हुई है. महारा काफी खूबसूरत हैं और कई आयोजनों में भाग लेती हैं.

उनका जन्म तारिख : 26 फरवरी 1994 के दिन हुआ था.वहां पर इस्‍लाम के कड़े फॉलोअर हैं. लेकिन यह महारा इस्‍लामिक नियमों को नहीं मानती हैं. महारा के 11 भाई-बहन है. महारा देश के उप-राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं. महारा के फैन भी खूब है.

महारा अरब देशों की सबसे सुंदर, खूबसूरत राजकुमारी हैं. वो शेख राशिद की सबसे अमीर संतान हैं. उनके बेटे हमदान उनका फेवरिट बेटा हैं और उन्‍हें ही उनका उत्‍तराधिकारी बताया जाता है. शेख राशिद की बाकी बेटियां हमेशा हिजाब पहनती हैं और पूरे कपड़ों में रहती हैं. साथ ही पिता की कही हुई हर बात भी मानती हैं. लेकिन इन्‍हीं शेख ने अपनी एक बेटी महारा को बाकियों में काफी आजादी दी हुई है.

कभी हिजाब न पहनने वाली महारा दुबई मे लक्सरियस लाइफस्‍टाइल जीती हैं.शेख मोहम्‍मद का परिवार काफी बड़ा है और उन्‍होंने 6 शादियां की हैं जिनसे उन्‍हें कुल 6 बच्‍चे हुए हैं. महारा की मां का नाम जो ग्रिगोराकोस है.

महारा जब यूके के ऑक्‍सफोर्ड नर्सरी स्‍कूल में पढ़ रही थी. तब से ही घोड़े की चाहत रखती हैं और उसके सबसे महंगे घोड़े की कीमत करीब 3.6 मिलियन डॉलर तक है. महारा घोड़ों की रखरखाव एक साल में 4 लाख डॉलर तक खर्च कर देती हैं. शेख राशिद की संपत्ति 15 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इसमें से महारा के पास 1 बिलियन डॉलर है.

महारा हमेशा चमकीले रंग के रंगीन कपड़े पहनना बहुत ही पसंद करती है. जब उनका जन्‍म हुआ तो माता-पिता ने उनका नाम क्रिस्टिना रखा था. लेकिन बाद में इसे अरब देशों के मुताबिक बदलकर महारा कर दिया गया. महारा का मतलब होता है खूबसूरती, सौम्‍यता और शाही बर्ताव वाली महिला.

महारा ने जायद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और इसके बाद मे ऑक्‍सफोर्ड की एविएशन कॉलेज मे गईं थी.यहां से वो एथेंस गईं और यहां उन्‍होंने बाकी की पढ़ाई पूरी की थी.

सन 2009 से महारा दुबई में रह रही हैं और अपने पिता के साथ देश को आगे बढ़ानेमें मदद कर रही हैं. शहजादी महारा की मां ग्रीस की रहने वाली हैं. माना जाता है कि इस वजह से ही उन्‍हें पश्चिम देशों वाली आजादी भी दी गई है. 30 साल पहले शेख ने जो से शादी की थी और कई साल तक साथ रहे. इनके दो बच्‍चे हैं बेटा शेख अब्‍दुल्ला और बेटी महारा. लेकिन कुछ समय बाद तलाक हो गया था.आज भी महारा अपनी मां से मिलती हैं और समय बिताती हैं.

महारा जबील पैलेस में रहती हैं. ये यहां का एडमिनिस्‍ट्रेटिव हेडक्‍वार्ट्स है. उनके पिता के पास यूके में भी कई प्रॉपर्टीज हैं. वो लंदन और स्‍कॉटलैंड में कई मैंशन के मालिक हैं. महारा जब चाहें किसी भी महल में रह सकती हैं. उन्‍हें फैशन के साथ रहना पसंद हैं.

महारा को कीमती कारों का बड़ा शौख है. महारा के कार काफिला मे लैम्बॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस, बीबीटी जैसी शानदार कार्स तथा अन्य कार्स भी हैं.

जानते है, प्रिन्स महारा का कार संग्रह :

(1) ला फरारी $1.14 मिलियन

यह कार महज 2.4 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. फरारी कार होने के नाते, यह 300 किमी प्रति घंटा से अधिक की शीर्ष गति के साथ सबसे तेज कारों में से एक है.

(2) मैकलेरन P1 $286,000

महारा के कार के काफिला में एक शानदार शेख मैकलेरन पी1 है. P1 की अधिकतम गति 217 एमपीएच है. यह कोई आम कार नहीं है, बल्कि ड्राइविंग के शौक के कारण ड्राइविंग की वजह से इसका सम्मान करते हैं.

(3) बुगाटी चिरोन $3. मिलियन

बुगाटी चिरोन सबसे तेज कारों मेसे एक है. यह हाइपर कार 8.0 – अलग क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन द्वारा संचालित होता है जो 1,577 hp और 1,600 Nm की पीक पावर और टॉर्क को बेल्ट करता है. शीर्ष गति 350 किमी प्रति घंटा तक सीमित है और हाइपरकार 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की तेज गति ले सकती है.

(4) रोल्स रॉयस फैंटम $858,000

शेख महारा के कार संग्रह में एक रोल्स रॉयस फैंटम भी है जो दुनिया की सबसे शानदार और सवारी में से एक माना जाता है. यह 6.75 – साधारण मिल द्वारा संचालित होता है जो 563 hp और 900 Nm का पीक पावर और टॉर्क देता है. इस इंजन को 8 स्पीड से जोड़ा गया है, जिसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

(5) लेम्बोर्गिनी $ 7.5 मिलियन

एवेंटाडोर गोल्डन

सोने में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर कार सोने में लिपटी हुई है. सुपरकार में 6.5 – समान V12 इंजन है जो 730 hp और 690 Nm का पीक पावर और टॉर्क पैदा करता है. इस गंभीर रूप से तेज स्पोर्ट्सकार की हाई स्पीड 300 किमी/घंटा से अधिक है.

(6) मर्सिडीज $286,000

एएमजी जी 63

मर्सिडीज एएमजी जी 63 कार दुनिया की सबसे शानदार ऑफ-रोडिंग मशीनों में से एक है. यह अल्ट्रा-मॉडर्न केबिन के साथ एक सेडान का प्लस और प्रभावशाली ऑफ-रोडिंग प्रदर्शन के साथ विशेषताएं प्रदान करता है

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →