रविवार ता : 19 जून 2022 का दिन था. स्पाइसजेट लिमिटेड की एक फ्लाइट एसजी 723 की मुख्य पायलट इन कमांड मोनिका खन्ना अपने सह पायलट बलप्रीत सिंह भाटिया के साथ उड़ान भर रही थी. पटना से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में 2 बच्चों सहित 185 यात्री और 6 केबिन क्रू मेंबर सहित कुल 191 लोग स्वार थे.
हवाई जहाज ने जब पटना से टेक ऑफ किया था, तो एक यात्री नीचे के नजारे का वीडियो शूट कर रहा था. उसने आग की लपटें देखकर फौरन केबिन क्रू मेंबर को आगाह किया.
पायलट मोनिका ने देखा की इंजन नंबर एक से आग और धुआं निकल रहा है. उसको तुरंत पता चल गया कि हवाई जहाज बर्ड हिट का शिकार हुआ है. कोई पक्षी जहाज से टकराया है.
नियम के मुताबिक मोनिका ने आग वाले इंजिन नंबर एक को तुरंत बंद कर दिया. उसके बाद पायलट इन कमांड मोनिका खन्ना ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल की चीफ कंट्रोलर से संपर्क किया. और जहाज को आपातकालीन लैंडिंग की मांग की. मगर पटना हवाई अड्डे के दो छोरों में से एक पर ऊंचे पेड़ हैं और दूसरी तरफ रेलवे लाइन. ऐसे में आग से जल चुके एक इंजन वाले प्लेन को लैंड करवाना बड़ा जोखिम था.
हवाई जहाज में आग लगने के बाद भी कैप्टन मोनिका खन्ना यात्रियों को हौसला देती रहीं. और एटीसी कंट्रोलर के साथ बातचीत कर तुरंत विमान को लैंड कराने का निर्णय लिया. इन दोनों महिला अफसरों के बीच उस परिस्थिति में जिस तरह से संवाद कर निर्णय लिया गया, वो मिसाल बन गया.
आगे आने वाले दिनों में नए सीखने वाले पायलटों और एटीएस अफसरों के लिए उदाहरण है. सबसे अहम बात तो ये है कि पटना जैसे मुश्किल रनवे वाले एयरपोर्ट पर दोनों अफसरों ने विमान को उतार कर कमाल कर दिखाया, और 191 लोगोंकी जान बच गई.
घटनाकी जानकारी मिलते ही तुरंत कैप्टन मोनिका खन्ना ने सहयोगी श्री बालप्रीत सिंह भाटिया के साथ दोनों ने बिना घबराए जो हिम्मत दिखाई वो काबिले तारीफ है. दुर्घटना का शिकार हुई फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाना कोई आसन काम नहीं था. मगर धीरज और अपने अनुभव के बलबूते पर स्वार सभी लोगोंके जान बचाचार अपनी काबिलियत का परचा दिखा दिया और भारत की बेटी बन गई.
स्पाइसजेट लिमिटेड कंपनी की पायलट मोनिका खन्ना उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, उन्हें यात्रा करना पसंद है. इतना ही नहीं बल्कि वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी कई नई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
स्पाइसजेट के हवाई जहाज की बिहार के पटना एरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराकर चालक दल सहित 191 लोगों की जान बचाने पर कैप्टन खन्ना को देशभर के लोगोंने अभिनंदन का वर्षाव किया.
इतनी बड़ी घटना होने पर भी न तो चालक दल में और ना यात्रियों के बीच किसी तरह अफरा तफरी या घबराहट फैला. किसी को खरोंच तक नहीं आई. दोनों पायलट ने पूरी तरह संयम रखते हुए विमान को एक इंजन से रनवे पर उतारने में कामबायी हासिल की.
एयरपोर्ट अथॉरिटी को आपात
कालीन लैंडिंग की सूचना दी गई थी, इसलिए दमकलें व एंबुलेंस आदि वहां तैनात कर दी गई थीं. अतः आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. ये थी जांबाज बहादुर कैप्टन मोनिका खन्ना की समय सूचकता और अनुभव की कहानी आप सभी को जरूर पसंद आयी होंगी.