हममे से कई लोगोंको पुरानी चीजों को संग्रह करनेका शौक होता है. कभी कभी ये शौक उनको लखपति बना देता है. अगर आपके पास सबसे अनोखे विशेष परिस्थिति में बनाए गए नोट और सिक्के मौजूद है तो ऐसे सिक्के या नोट को आप एंटीक पीस संभालने वालों या इनके शौक रखने वाले व्यक्ति को बड़ी कीमत पर बेच सकते हैं. जितना ज्यादा पुराना नोट अथवा सिक्का होता है, उसकी कीमत उतनी ज्यादा मिलती है.
भारत में पुराने नोटों और सिक्कों को संग्रह करने वाले उम्मीदवारों को इन सिक्कों को बेचने के लिए ओएलएक्स, क्विकर और इंडियन कॉइन मिल जैसे ऑनलाइन क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म पर जाना है. इन सभी क्लासिफाइड ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर संग्रह किये हुए मुद्रा बेचने के लिए आपको नाम, ईमेल ID और फोन नंबर जैसी डिटेल्स डालकर अपना अकाउंट तैयार करना होता है.
अगर आपको पुराने नोट और सिक्कों को बेचने की जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए इन दो वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पुराने नोट और सिक्के के लिए रजिस्टर्ड करना होता है. अगर कोई खरीदार इनको खरीद रहा है तो उसको काफी ज्यादा कीमत मिल जाती है. इसकी दो वैबसाइट….
(1) वेबसाइट Www.Ebay.Com है.
(2) दूसरी वेबसाइट Www.Olx.In है.
जिसपर आपको बेचने का मौका मिल जाता है. मगर आपको बता दें कि आरबीआई इस तरह के मामलों में डील नहीं करता है और ना ही कभी किसी से इस तरह के शुल्क या कमीशन मांगता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी संस्था, कंपनी या व्यक्ति इत्यादि को इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिजर्व बैंक की ओर से शुल्क या कमीशन लेने के लिए कोई अथॉरिटी नहीं दी है. भारतीय रिजर्व बैंक आम लोगों से इस तरह के जाली और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स के झांसे में नहीं आने की सलाह देता है.
जानते है कुछ खास पुराने सिक्कों की कीमत……
*** क्विकर Quikr पर 25 पैसे के सिक्कों के एक बंडल को 11.10 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. इस बंडल में कुल 10 सिक्के हैं. जिसमें 4 सिक्के 1961 के हैं, तीन सिक्के 1962 और तीन सिक्के सन 1963 के हैं.
*** क्विकर (Quikr) पर ही एक और पोस्ट के मुताबिक 2 रुपये के दो सिक्के साढ़े तीन लाख रुपये में बेचे जा रहे हैं. इसमें से एक सिक्का 1993 का है, जिसपर स्मॉल फैमली हैप्पी फैमली बना है और एक सिक्का सन 2003 में इंडियन रेलवे पर जारी किया गया है.
*** देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेद्र प्रसाद जी के लिए जारी 5 रुपये का सिक्का क्विकर पर 2.70 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.
*** पुराने सिक्कों की इस बिक्री में आपको 10 पैसे के एक सिक्के के लिए आपको 2 लाख रुपये तक मिल सकते है. क्विकर पर मौजूद एक पोस्ट के मुताबिक 10 पैसे के एक 1974 के सिक्के को 2 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.
*** 5 और 10 रुपये के ऐसे सिक्के जिन पर माता वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हुई है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इन सिक्कों को खरीदने के लिए लोग लाखों रुपये देने के लिए तैयार हैं.
*** 1 रुपये का पुराना नोट, इस नोट पर वर्ष 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन है. इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है.
*** ओएनजीसी (ONGC) के पांच रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्कों के लिए भी काफी पैसे मिल रहे हैं.
*** इसी तरह 000 786 की एक असामान्य संख्यात्मक सीरीज के 100 के नोट जिन पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर हैं.
*** भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सीडी देशमुख के हस्ताक्षर वाले 1943 के दस रुपये के नोट की बहुत डिमांड है. नोट में एक तरफ अशोक स्तंभ और दूसरी तरफ एक नाव छपी हुई है. नोट के पीछे दो सिरों पर अंग्रेजी शब्द “दस रुपए” लिखा होना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुर्लभ नोट के लिए 25,000 रुपये तक मिल सकते हैं.
*** सन 1862 के क्वीन विक्टोरिया के सिक्के के लिए तो लोग 1.5 लाख रुपये तक देने को तैयार हैं. वर्ष 1862 का एक रुपये का चांदी का सिक्का दुर्लभ सिक्के की श्रेणी में आता है.
सावधान :
पुराने नोट और सिक्के खरीदने का चक्कर आपको महंगा पड़ सकता है.
क्योंकि कोई ठग झांसा देकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है.
चेतावनी :
यह खबर विभिन्न वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई है. हम अपनी तरफ से आपको ऐसी किसी गतिविधि में शामिल होने की सलाह नहीं देते है. इसे सिर्फ सूचना के तौर पर दिया गया है.