महिलाओंका सौंदर्य प्रसाधन लिपस्टिक | Lipstick

face 1308307 1280

लिपस्टिक को हिंदी मे होठलाली कहा जाता हैं. परिभाषा के अनुसार लिपस्टिक एक कॉस्मेटिक है जो रंगीन होंठों के लिए प्रयोग किया जाता है. वैसे

होठलाली के बीना चहेरे का सौंदर्य हमें अधूरा लगता है. कई लड़कियों को तो इतना क्रेज होता है कि वह अपने ड्रेस के हिसाब से लिपस्टिक कलर पसंद करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिपस्टिक से जुड़े ऐसे कई तथ्य है जो आपको हैरान करने वाले हैं. प्राचीन सभ्यता से लेकर आजतक लिपस्टिक का इस्तेमाल बड़ा रोचक रहा है.

लिपस्टिक का जिक्र भारत देश की प्राचीन सभ्यता और ऋग्वेद में पाया जाता है. महिलाओं के 16 श्रृंगार में इसे भी शामिल किया गया है. रामायण और महाभारत काल की महिलाएं इसका उपयोग करती थी. माना जाता है कि 375 ईसा पूर्व महर्षि वात्स्यायन द्वारा रचित कामसूत्र में लिपस्टिक का वर्णन मिलता है.

लिपस्टिक बनाने के लिए ऑयल, सा, तेल,एमोलिएंट्स, मोम,पिगमेंट्स, फ्रैग्रेंस, ग्लोस आदि का उपयोग किया जाता है. लिपस्टिक की लॉन्ग लाइफ के लिए इसमें कई तरह के प्रेजरवेटिव्स और एल्कोहॉल आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी कई और चीजें भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है.

आखिरकार कैसे बनाई जाती होंगी लिपस्टिक ? सबसे पहले पिगमेंट्स की मिक्सिंग होती है. दरअसल, पिगमेंट्स एक प्रकार के कलर होते हैं और इनको मिक्स करके तरह-तरह के कलर और शेड्स बनाए जाते हैं. इन्हे तेल के साथ मिक्स किया जाता है और इस मिक्सिंग में तेल और पिगमेंट 2 अनुपात 1 में होते हैं.

बादमे मॉल्डिंग प्रक्रिया की जाती है. जिसे एक स्पेसिफिक टेम्प्रेचर पर किया जाता है और फिर तेजी से ठंडा किया जाता है. साथ ही इस प्रोसेस में इस बात का भी ख्याल रखना होता है कि इस मिक्स में कहीं भी एयर न रहे. इसके बाद इसे ठंडा किया जाता है और सांचों से निकाल कर इसकी स्टिक्स बनाई जाती हैं. बाद कुछ फिनिशिंग वगैरा का काम करके उन्हें पैक करके बाजार में बेचा जाता है.

एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर लड़कियां हॉट रेड कलर की लिपस्टिक लगाना ज्यादा पसंद करती हैं. इससे पुरुष भी बहुत अट्रैक्टिव होते हैं और लड़कियों की पर्सनेलिटी भी इससे ऊभर कर सामने आती है. अगर घटिया कंपनी की लिपस्टिक लगाएंगे तो इससे होठोंका रंग काला पड़ना शुरू हो जाता है. हमेशा अच्छी कंपनी की लिपस्टिक लगाना चाहिए ताकि इसमें इस्तेमाल हुए अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट किसी भी तरह का कोई नुकसान न करें.

16वीं सदी में महारानी एलिजाबेथ अपने चेहरे को पूरी तरह से सफेद कर लेती थीं और बादमे उसपर लाल रंग की लिपस्टिक लगाती थी.

जापान में महिलाएं हैवी मेकअप और डार्क लिपस्टिक लगाती थी जो कि टार और बीबैक्स से बनता था. केवल ग्रीक साम्राज्य में ही लिपस्टिक लगाने को वेश्यावृत्ति से जुड़ा था और वेश्याओं को कानूनन डार्क लिपस्टिक लगानी होती थी. वरना सजा का प्रावधान था.

रोडसाइड पर मिलने वाली लोकल 50 रुपये की लिपस्टिक से लेकर पांच हजार रुपए की इम्पोर्टेड लिपस्टिक तक सभी का काम एक होता है , होंठों की सुंदरता को बढ़ाना.

कॉउचर ब्यूटी ब्रांड की लिपस्टिक दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक में से एक है और इसकी कीमत 93 करोड़ रुपए है. हमारे भारत में इस ब्रांड की लिपस्टिक मौजूद नहीं है. जिन्हें इसका इस्तेमाल करना होता है उन्हें यह विदेशों से मंगवाना पड़ती है.

हम लोगोंने देखा कि लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का अहम हिस्सा होता है. जिसे लगाने के बाद उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. तारिख : 29 जुलाई के दिन नेशनल लिपस्टिक डे मनाते है. सन 2016 में, सौंदर्य ब्लॉगर, उद्यमी और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी के रूप में, श्री हुड्डा कट्टन ने राष्ट्रीय दिवस उद्घोषणा करके आधुनिक लिपस्टिक दिवस का नाम दिया था.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →