रोगोंको दूर करें स्वर्ण भस्म औषधि.

capsules 1079838 1280

” स्वर्ण भस्म ” या ” स्वर्णा भस्म ” एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल रोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है. स्वर्ण भस्म एक प्रकार का रसायन होता है.

स्‍वर्ण भस्‍म युक्‍त दवा एकाग्रता, स्मृति, समन्‍वय और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करती है. स्‍वर्ण भस्‍म को दवा के रूपमें अवसाद, मस्तिष्‍क की सूजन और मधुमेह के कारण न्‍यूरोपैथी जैसी स्थितियों के विरुद्ध भी उपयोग किया जाता है. खासतौर पर पुरुषों के यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जाता रहा है.

यदि आप ” स्वर्ण भस्म ” खरीदना चाहो तो 1 ग्राम स्वर्ण भस्म आपको 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक में मिल जाएगी. लेकिन सही ब्रांड से ही खरीदें या फिर डॉक्टर की सलाह के अनुसार खाये क्योंकि स्वर्ण भस्म खाने की मात्रा तय है. इसे विभिन्न रोगों के अनुसार खाया जाता है.

जब स्वर्ण को पारा और गंधक में मिलाकर दवाइयां बनाई जाती हैं, तो उससे खतरा और बढ़ जाता है. पुराने जमाने में पारा हिंगूल से बनाया जाता था, जबकि आज के जमाने में पारा केमिकल से बनाया जाता है. बेहतर यही होगा कि आयुर्वेद का जो मूलभूत सिद्धांत है, उसका पालन किया जाए, जिसके तहत कहा जाता है कि अन्न ही औषधि है.

यानी पहले आहार से, फिर विहार यानी जलवायु बदलकर या कसरत करके और इससे अगर फायदा न हो तो ही औषधि का इस्तेमाल करना चाहिए. वैसे काष्ठ औषधि ( यानी पेड़-पौधों से बनी दवा ) ज्यादा सुरक्षित है. कभी स्वर्ण भस्म से गुर्दे और शरीर के दूसरे अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है.

डॉक्टरों का यह कहना है कि स्वर्ण भस्म तासीर में ठंडी होती है, ऐसे में पित्त प्रकृति वाले लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद सभी पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी और लाभकारी होते हैं.

स्वर्ण भस्म में

(1) आयरन (Iron),

(2) सिलिका (Silica),

(3) कैल्शियम (Calcium),

(4) सल्फर (Sulphur),

(5) कॉपर (Copper),

(6) पोटैशियम (Potassium),

(7) सोडियम (Sodium),

(8)फेरस ऑक्साइड (Ferrous Oxide) आदि तत्व पाये जाते है.

डॉक्टरों के अनुसार स्वर्ण भस्म का उपयोग तब किया जाता है, जब व्यक्ति को किसी दवा से आराम नहीं मिलता है. यानी यह सभी तरह की बीमारियों को ठीक करने में मददगार होता है. आयुर्वेद में स्वर्ण भस्म का उपयोग पुरानी से पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. जो लोग शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

अगर आप दुबले-पतले हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन कर सकते हैं. इससे भूख में वृद्धि होती है, जिससे आप ताकतवर बनते हैं. भूख न लगने की स्थिति में भी इसका सेवन किया जा सकता है. बच्चों को शारीरिक विकास करने और उन्हें ताकतवर बनाने के लिए आप बच्चों को स्वर्ण भस्म का सेवन करवा सकते हैं. मगर चिकित्सकों के कहने अनुसार.

बच्चों को नियमित स्वर्ण भस्म का सेवन करवाने से उनका मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है. स्वर्ण भस्म लेने वाला बच्चा दूसरे बच्चों की तुलना में ज्यादा समझदार, सक्रिय और विकसित होता है. इसके सेवन से मन शांत रहता है, एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है. तनाव, चिंता, अवसाद की स्थिति में इसका सेवन किया जा सकता है.

स्वर्ण भस्म का उपयोग पुरुष अपनी यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. इसके सेवन से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या या स्पर्म काउंट में वृद्धि होती है. साथ ही यह शीघ्रपतन की समस्या में भी लाभकारी होता है.

शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ” स्वर्ण भस्म ” का सेवन करना बेहद लाभकारी होता है. आयुर्वेद में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया जाता है. स्वर्ण भस्म में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो बच्चे बड़े और बुजुर्गों की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने में मदद करते हैं.

स्वर्ण भस्म में कई सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं. साथ ही आयुर्वेद में कैंसर का उपचार करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह एंटी-कैंसर दवा के रूप में काम करती है. लेकिन अगर आप कैंसर से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें.

स्वर्ण भस्मा शरीर में रक्त संचार या ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है. अपने दिल की सेहत को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं. यह शरीर में खून के थक्के या ब्लड क्लॉट बनने से रोकता है. साथ ही हृदय के कार्यों में बाधा डालने वाले तत्वों को दूर करता है. आयुर्वेद में दिल से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आप आपको दिल की कोई बीमारी है, तो डॉक्टर के परामर्श पर ही आपको इसका सेवन करना चाहिए.

स्‍वर्ण भस्‍म को शुद्ध 24 कैरेट सोने से तैयार किया जाता है. शुद्ध सोने को 400 से 500 डिग्री सेंटीग्रेट पर सोने को हवा बंद स्थान पर 4 से 5 घंटे रखने पर स्वर्ण भस्म को तैयार हो जाती है. बाजार में 1 ग्राम स्वर्ण भस्म आपको 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक में मिल सकती है. (समाप्त )

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →