क्या आपने पहली नज़र के प्यार का अद्भुत एहसास किया है ? क्या आप भी पहली नजरमें किसी को अपना दिल दे बैठे हैं ? आपने कभी अपनी मन की भावनाओं को शब्दों का रूप देने की कोशिश की है ? यदि हा तो……
ऐसा अक्सर होता है. कुल 5,000 से अधिक एकल वयस्कों के 2017 के सर्वेक्षण में पाया गया कि उनमें से 10 में से चार को पहली नजर में प्यार का अनुभव हुआ है, महिलाओं की तुलना में खास करके पुरुषों को ऐसा अहसास अधिक होता है.
उम्र के मुकाम पर जैसे ही हम बचपन का चोला छोड़कर जवानी की दहलीज पर कदम रखते है, दुनिया की हर चीज बदलकर खूबसूरत नजर आने लगती है. जवानी में दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल जाता है. दुनिया ब्लैक एंड वाइट से रंगीन नजर आने लगती है.
प्यार कवियोंका पसंदीदा विषय रहा है. प्यार के उपर हजारों कविताएं लिखी गई है. गाने लिखें गये है. प्रस्तुत है ऐसे कुछ गानो की प्रसिद्ध पंक्तिया.
जाने माने गीतकार हसरत जयपुरी साहब ने 1961 में रिलीज हुईं फ़िल्म जंगली में एक सुंदर गीत लिखा है.
जा जा जा मेरे बचपन,
कहीं जा के छुप नादाँ,
ये सफ़र है अब मुश्किल,
आने को है तूफाँ….
जा जा जा मेरे बचपन.
गीतकार जयपुरी साहब लिखते है हे मेरे नादान बचपन , अब तू कही पर छुप जा. अब आगे जवानी का मुश्किल
दौर शुरु होने वाला है. बहोत खतरनाक बड़ा तूफान आने वाला है. अर्थात प्यार की दुनिया शुरु होने वाली है.
1995 में रिलीज हुईं रोमांटिक फ़िल्म अकेले हम अकेले तुम में, पहली नजर का अद्भुत अहसास कराते हुए गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी साहब
लिखते है कि ” राजा को रानीसे प्यार हो गया पहली नज़र में पहला प्यार हो गया दिल जिगर दोनों घायल हुए तीरे नज़र दिल के पार हो गया.”
दोनों जवानी की मस्ती में चूर, प्रेमी पंछी दीवाना – मस्ताना बन जाते है.
सन 1962 की बॉक्स ऑफिस की हिट फ़िल्म दिल तेरा दीवानाके गीतकार शैलेन्द्र जी नये प्यार का अहसास कराते लिखते है कि,
ये दुनिया कैसे बदली,
कुछ भी समझ ना आये,
क्यो कर हुये वो अपने,
कल तक थे जो पराये.
दिल की लगन हो सच्ची,
फिर क्यो ना रंग लाये
मेरे थे तुम सदा से,
पर अब करीब आये…..
ये पंक्तिया हमें,…. गुन गुना रहे है भवरे, खिल रही ही कली कली का अहसास कराती है. प्यार करने वाले
दीवाने मस्ताने मजनुओं के लिए एक बार यू ट्यूब पर सर्च करके….
मुझे कितना प्यार है तुम से,
अपने ही दिल से पूछो तुम,
जिसे दिल दिया है वो तुम हो,
मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है.
ये रोमांटिक गाना अवश्य सुनने लायक है.
पुराने जमाने की फिल्मों में प्यार का इजहार कैसे किया जाता था ? ये जाननेके लिए हमें 1949 में रिलीज हुईं फ़िल्म ” बडी बहन ” की समीक्षा करनी होंगी. इस फ़िल्म का एक सुंदर गाना प्रस्तुत है जो गीतकार : राजेंद्र कृष्ण / क़मर जलालाबादी ने लिखा था. बोल थे, चुप चुप खड़े हो ज़रूर कोई बात है, पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है….
प्रस्तुत है, गाने की कुछ पंक्तिया :
चुप-चुप खड़े हो, ज़रूर कोई बात है,
पहली मुलाक़ात है जी, पहली मुलाक़ात है…
साजन की बात पर, गुस्सा जो आ गया,
ज़ुल्फ़ों का बादल, गालों पे छा गया.
अभी-अभी दिन था, अभी-अभी रात है.
पहली मुलाक़ात है जी, पहली मुलाक़ात है….
पहली मुलाक़ात में,
बात ऐसी हो गई, राजा भी खो गया, रानी भी खो गई….
दोनो को न पता चला, मज़े की ये बात है,
पहली मुलाक़ात है जी, पहली मुलाक़ात है…
प्यार में प्रेमी पागल बनकर किस तरहसे खो जाते है, उसका अति सुंदर निरुपन किया गया है.
जानते है कुछ बॉलीवुड सितारों की पहली नजर में प्यार की बातें :
शाहरुख खान और गौरी.
बॉलीवुड के सबसे अनोखे जोड़ों में से एक शाहरुख खान और गौरी खान के प्यार की मिसालें दी जाती हैं. ये सबसे रोमांटिक जोड़ों में से एक हैं. शाहरुख खान और गौरी की मुताकात 1984 में एक दोस्त की पार्टी के दौरान हुई थी.18 साल के शाहरुख के लिए ये पहली नजर का प्यार था. जब शाहरुख ने गौरी को डांस के लिए ऑफर किया तो गौरी ने मना किया ये कहकर कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं. बाद में शाहरुख को पता चला कि गौरी अपने भाई का इंतज़ार कर रही थीं और शाहरुख से झूठ कहा था. शाहरुख ने गौरी से मजाक में कहा कि, ” मुझे भी अपना भाई ही समझो” और बस फिर शुरू हो गया उनका रोमांस.
सुनील शेट्टी और माना :
सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना एक दूसरे से एक पेस्ट्री शॉप में मिले थे. उस जगह का नाम था ” पेस्ट्री पैलेस ” सुनील अपने दोस्तों के साथ वहां जाया करते थे. उस समय सुनील ने माना को देखा और प्यार हो गया. माना उस वक्त सिर्फ 17 साल की थीं. उसके बाद एक पार्टी में दोनों एक दूसरे से टकरा गए. दोनों एक दूसरे के साथ 9 सालों तक रहे और 1991 में अपने प्यार को शादी के बंधन में बांध लिया. सुनील हिंदू थे और माना मुस्लिम होनेकी वजह कई तकलीफें भी हुईं.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान :
एक समय ऋतिक-सुजैन बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक जोड़ा हुआ करता था. ऋतिक ने सुजैन को एक ट्रैफिक सिग्नल में देखा था उन्हें देखकर ऋतिक दीवाने हो गए थे और उसी समय दिल दे बैठे थे. फिल्म कहो न प्यार है में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल का ट्रैफिक सिग्नल वाला सीन असल में ऋतिक की जिंदगी का हिस्सा ही है.
अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा :
मलाइका और अरबाज़ भी अब साथ नहीं है, लेकिन ये जोड़ा बॉलीवुड के सबसे हॉट जोड़ों में गिना जाता था. इन दोनों का रिश्ता एक कॉफी विज्ञापन की वजह से शुरू हुआ था जिसमें दोनों साथ में थे, ये विज्ञापन बैन हो गया था क्योंकि ये काफी हॉट था. उसके बाद इस जोड़े ने डेट करना शुरू किया और पांच साल बाद दोनों की शादी हो गई.
अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी :
एक समय मारिया के कॉलेज में अरशद को डांस शो के जज के तौर पर बुलाया गया था. उस समय अरशद ने मारिया को देखा और प्यार हो गया. उसके बाद मारिया को अपने डांस ट्रूप में अरशद ने जगह भी दी थी. पहले तो मारिया ने मना कर दिया, लेकिन ये दोनों बार-बार मिले. मारिया अरशद के लिए अपना प्यार जाहिर नहीं करती थीं तो एक बार अरशद ने शरारत में उनकी ड्रिंक में बियर मिला दी. मारिया ने नशे में अरशद से कह दिया कि उन्हें प्यार है. बाद में 1999 में इनकी शादी हो गई.