गूगल इंटरनेट की दुनिया का राजा.

“गूगल” का उपयोग आप अवश्य करते होंगे. परंतु क्या गूगल का मतलब आपको पता है ? चलो हम बताते है….

G = GLOBAL

O = ORGANIZATION OF

O = ORIENTED

G = Group

L = LANGUAGE OF

E = EARTH

अर्थात GOOGLE का पूरा नाम GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH होता है.

गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है. अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाये तो ये अमेरिकी बिज़नेसमेन है और Larry Page का जन्म , तारीख : 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था और Sergey Brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को, रूस में हुआ था.

Google और YouTube दुनिया भर में दो सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटें हैं , इसके बाद Facebook और Twitter हैं.

जिसके पास स्मार्टफोन है वह गूगल का इस्तेमाल कर सकता है और चुटकी बजाते ही कोई भी प्रकारकी जानकारी तक पहुंच जाता है.

गूगल की शुरुआत ता : जनवरी 1996 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा एक शोध परियोजना के रूप में हुई थी जब वे दोनों कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी छात्र थे. इस परियोजना में शुरू में एक अनौपचारिक “तीसरे संस्थापक”, स्कॉट हसन शामिल थे , जो मूल प्रमुख प्रोग्रामर थे, जिन्होंने मूल गूगल खोज इंजन के लिए बहुत सारे कोड लिखे थे, लेकिन गूगल के आधिकारिक तौर पर स्थापित होने से पहले ही उन्होंने इसे छोड़ दिया था.

Google.com नाम के Domain को तारीख 15 सितंबर, 1997 के बाद पंजीकृत कराया गया था, और कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर, 1998 को की गई थी. अपनी स्थापना के एक साल के भीतर ही गूगल 2.5 करोड़ से ज्यादा पेज index कर लिए थे.

” गूगल ” की सफलता को देखकर सन माइक्रो सिस्टम के संस्थापक एंडी बेचल्स्हिम्स ने एक लाख डॉलर का फण्ड दिया हालाँकि गूगल उस समय तक किसी भी प्रकार से कमाई नहीं कर रहा था. इसके बाद गूगल इंटरनेट की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया था.

लेकिन सन 1999 में एक समय ऐसा भी आया जब इसके संस्थापकों ने इसे बेचने का निर्णय लिया था. वो इसे सिर्फ इसलिए बेचना चाहते थे क्यूंकि इस प्रोजेक्ट के कारण वो अपनी पढाई पर धयान नहीं दे पा रहे थे.अतः उन्होंने Excite कंपनी के संस्थापक ग्रेफ बेल को 10 लाख डालर की ऑफर की गई जिसे ग्रेफ बेल ने एक बेकार प्रोजेक्ट बताकर खरीदने से मना कर दिया था.

प्रथम सर्च इंजन का नाम (गुगोल) Googol तय किया था. Googol एक मैथमेटिकल शब्द है जिसका मतलब के पीछे 100 शून्य होता है. इसे Google शब्द से लिया गया था, लेकिन बोलचाल में Googol शब्द Google जैसा प्रतीत होता था. इसलिए Googol को बदलने और उसके बारे में निर्णय लेने के लिए अपने search engine का उन्होंने जो नाम तय किया, वो आज Google के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है.

वास्तव में देखा जाये तो गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी पब्लिक कंपनी है, जो इंटरनेट से जुडी हुईं कई प्रकार की सेवाएं और उत्पाद लोगों को सेवा के रूप में उपलब्ध करती है. ये सेवा के रूप में ईमेल, स्टोरेज ड्राइव, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, सर्च क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन प्लेस्टोर, हार्डवेयर आदि प्रदान करती है.

यदि आप अगर एंड्राइड का स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं तो जो की गूगल के द्वारा दी जाने वाली सेवा है. हमारे देश में जब से इंटरनेट की सेवा सस्ती हुई है तब से सभी लोगोंको ऑनलाइन वीडियो देखना भी आसान हो चूका है और लोग मनोरंजन के लिए हर दिन यूट्यूब में अपनी मनपसंद वीडियो भी देखते हैं.

इंटरनेट की दुनिया में गूगल राजा के समान है. अलेक्सा (Alexa ) दुनिया के सभी वेबसाइट की ट्रैफिक अनुसार लिस्ट बनाती है जिसमे गूगल नंबर 1 पर है क्यों की इसे सबसे ज्यादा देखा जाता है.

इसके प्रोडक्ट जैसे यूट्यूब नंबर 2 पर और ब्लॉगर के साथ बाकि सभी इस लिस्ट में टॉप 100 में ही होते है. गूगल

में हर सेकंड करीब 40,000 कीवर्ड सर्च किये जाते है. जिसका मतलब है की एक दिन में कुल 5.7 करोड़ सर्च ये प्रोसेस करता है.

गूगल के माध्यम से लोगों को अनेक तरह जानकारी सर्च करने की सुविधा दी जाती है. गूगल हमे फोटो, वेबसाइट, न्यूज़, मैप इत्यादि बहुत तरह की जानकारी लाकर देता है. जब हम Google.com का होमपेज खोलते हैं तो देखने में बहुत ही साधारण इंटरफ़ेस लगता है. लेकिन दुनिया में हर जगह सबसे अधिक खुलने वाला वेबसाइट है जिससे लोग बहुत तरीके से मदद लेते हैं और अपना काम पूरा करते हैं.

गूगल बहुत सारे मापदंडो का इस्तेमाल करता है जिसे सर्च engine optimization optimization कहा जाता है. गूगल मुख़्य रूप से यूजर , पब्लिशर और एडवरटाइजर को ध्यान में रखकर काम करता है मतलब जो लोग गूगल पर कंटेंट डालते है उन्हें पब्लिशर या ब्लॉगर कहा जाता है. और जब आप कुछ पढ़ते है तो बीच-बीच में जो विज्ञापन आते है उन्हें Advertiser कहा जाता हैं और गूगल का इस्तेमाल करने वाल हर व्यक्ति यूजर कहलाता है.

गूगल कंपनी आपको इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीक़े प्रदान करती है साथ ही आप गूगल कंपनी से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए गूगल आपको कई सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध करती है. गूगल समय के साथ अपने Google Search Engine में अप्डेट्स करता रहता है ताकि अपने यूज़र को एक बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें.

गूगल कंपनी अपनी किसी भी सेवा को लोगों को देने के लिए पैसे चार्ज नहीं करता. भले आप इसके सर्च बॉक्स में जाकर जो भी सर्च करो आपको ये उसके वेबसाइट तक पहुंचा देता है, यूट्यूब में अनगिनत वीडियोस देखते हैं (paid छोड़कर) प्ले स्टोर से मनचाहा एप्प डाउनलोड करते हैं, मेल भेजने और रिसीव करने के लिए जीमेल सेवा ये सभी बिलकुल मुफ्तमें हमे मिलता है.

इतनी सारी अनगिनत सेवाएं देने के बावजूद भी गूगल कमाई करने में नंबर 1 है. इसकी 96% जो कमाई होती है वो addvertisment यानि विज्ञापन के माध्यम से है. हर दिन गूगल सर्च क्वेरीज के रूप में 1 billion रिजल्ट पूरी दुनिया के लोगों को दिखाता है.

इसके साथ ही ये कई billion विज्ञापन भी साथ में लोगों को दिखाता है.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →