भारत के पहले “शाही लोकसेवा” अधिकारी श्री सत्येंद्रनाथ टैगोर

आपको पता है ? भारत देश का पहला IAS अधिकारी कौन था ? नहीं जानते, चलो हम बताते है नोबेल प्राइज विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई श्री सत्येंद्रनाथ टैगोर भारत के पहले IAS अधिकारी थे. ये उपलब्धि उन्हें सिर्फ 21 साल की उम्र में हासिल की थी.

श्री सत्येंद्रनाथ टेगौर को देश का पहला IAS अफसर कहते है लेकिन जिस साल 1863 में उन्होंने परीक्षा यह परीक्षा पास की तब परीक्षा का नाम यूपीएससी नहीं “शाही लोकसेवा” यांनी (Imperial Civil Services) था. इस मुताबिक सत्येंद्रनाथ टेगौर ये परीक्षा पास करने वाले पहले भारतीय तो थे, लेकिन पद उन्हें ICS मिला था.

उस समय भारतीयों को फेल करने के लिए ब्रिटिश लोग अलग सिलेबस तैयार किया करते थे. उसमें यूरोपीय क्लासिक के लिए ज्यादा नंबर रखते थे. अंग्रेज नहीं चाहते थे कि इंडियन इस एग्जाम को पास करें. शुरुआत में अंग्रेज इस चाल में कामयाब रहे लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला पाये.

आखिरकार सन 1864 में पहली बार किसी भारतीय ने यह एग्जाम पास किया था. 3 साल के बाद 4 भारतीयों ने एक साथ फिर सिविल सर्विस एग्जाम पास किया था. यह एग्जाम पहले भारत में नहीं होता था. मगर आखिरकार

भारतीयों के लगातार प्रयास और याचिकाओं के बाद उन्हें झुकना पड़ा. प्रथम विश्व युद्ध के बाद सन 1922 से यह परीक्षा भारत में होनी शुरू हुई.

सिविस सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए श्री सत्येंद्रनाथ टैगोर साल 1862 में इंग्लैंड रवाना हो गए थे और सिर्फ एक साल की तैयारी के बाद उन्हें सन 1863 में सिविल सर्विस के लिए चुना गया. इसके बाद एक साल तक उन्होंने इंग्लैंड में ही अपनी ट्रेनिंग पूरी की और सन 1864 में भारत लौटे. भारत लौटने के बाद श्री सत्येंद्रनाथ टैगोर को बॉम्बे प्रेसीडेंसी में तैनात किया गया और कुछ महीनों के बाद उनकी पोस्टिंग गुजरात – अहमदाबाद शहर में कर दी गई.

श्री सत्येंद्रनाथ टैगोर का जन्म ता : 1 जून 1842 के दिन कलकत्ता अब (कोलकाता) में हुआ था और जब अंग्रेजों का गुरूर तोड़कर वे आईएएस अधिकारी बने, तब उनकी उम्र महज 21 साल थी. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के हिंदू स्कूल से की थी. सन 1857 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के लिए एग्जाम देने वाले पहले छात्रों में से एक थे.

श्री सत्येंद्र नाथ टैगोर जी भारत देश के पहले आईएएस अफसर बने थे , जो आज तक इतिहास के पन्नो में दर्ज़ है. क्योकि आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है.

हर साल लाखों नहीं करोड़ो युवा इस परीक्षा को पास करने के लिए जी जान मेहनत करते है. इस आईएएस परीक्षा की शुरुआत सन 1922 में इंग्लेण्ड के अधिकारियों द्वारा की गयी थी. और इस परीक्षा को पास करने वाले पहले व्यक्ति भारत के श्री सत्येंद्र नाथ टैगोर थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दु की देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा है. अन्ना राजम मल्होत्रा सन 1951 में भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल हुईं थीं और इस आईएएस की परीक्षा पास कर देश की पहली महिला अफसर बनीं.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →