USD के मुकाबले भारतीय मुद्रा INR.

यहां एक दिलचस्प मुद्रा विनिमय दर की जानकारी शेयर कर रहा हूं. यहां डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति का वर्णन किया गया है.

1947 से 2023 तक 1 USD से INR

वर्ष मुद्रा विनिमय दर

(INR प्रति USD)

1947 3.30

1949 4.76

1966 7.50

1975 8.39

1980 7.86

1985 12.38

1990 17.01

1995 32.42

2000 43.50

2005 (जनवरी) 43.47

2006 (जनवरी) 45.19

2007 (जनवरी) 39.42

2008 (अक्टूबर) 48.88

2009 (अक्टूबर) 46.37

2010 (22 जनवरी) 46.21

2011 (अप्रैल) 44.17

2011 (21 सितंबर) 48.24

2011 (17 नवंबर) 55.39

2012 (22 जून) 57.15

2013 (15 मई) 54.73

2013 (12 सितम्बर) 62.92

2014 (15 मई) 59.44

2014 (12 सितम्बर) 60.95

2015 (15अप्रैल) 62.30

2015 (15 मई) 64.22

2015 (19 सितम्बर) 65.87

2015(30 नवंबर) 66.79

2016(20 जनवरी) 68.01

2016(25 जनवरी) 67.63

2016(25 फरवरी) 68.82

2016 (14 अप्रैल) 66.56

2016 (22 सितम्बर) 67.02

2016 (24 नवंबर) 67.63

2017 (28 मार्च) 65.04

2017 (28अप्रैल) 64.27

2017 (15 मई) 64.05

2017 (14 अगस्त) 64.13

2017 (24 अक्टूबर) 64.94

2018 (9 मई) 64.80

2018 (अक्टूबर) 74.00

2019 (अक्टूबर) 70.85

2020 (जनवरी) 70.96

2020 (दिसंबर) 73.78

2021 (जनवरी) 73.78

2021 (दिसंबर) 73.78

2022 (जनवरी) 75.50

2022 (दिसंबर) 81.32

2023 (जनवरी) 82.81

2023 (जून) 83.94

दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर अलग तरह की करेंसी का चलन है. कुछ रुपए से कमजोर हैं, तो कुछ रुपए के मुकाबले मजबूत हैं. आज हम आपको बताएंगे दुनिया भर की ऐसी ही पांच करंसी के बारे में जो सबसे अधिक चलन में हैं. 1934 में फेडरल नोट प्रेस ने एक लाख डॉलर का नोट छापा था, उस पर पूर्व राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन की फोटो नजर आती है. वह अब तक की सबसे ज्यादा कीमत वाला नोट था. अमेरिकी मुद्रा डॉलर आज दुनियाभर में चलती है और ज्यादातर व्यापार भी इसी से होता है. सबसे पसंदीदा मुद्रा डॉलर ही है.

वो 5 करंसी जिसका ज्यादा चलन है :

( 1 ) अमेरिकन डॉलर :

अमेरिकन डॉलर संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक मुद्रा है. जिस तरह भारत में 1 रुपए में 100 पैसे होते हैं, ठीक उसी तरह अमेरिका में एक डॉलर में 100 सेंट होते हैं. 50 सेंट के सिक्के को आधा डॉलर कहा जाता है. पच्चीस सेंट के सिक्के को क्वार्टर कहकर बुलाया जाता है. अमेरिका में 10 सेंट के सिक्के को डाइम कहते हैं और पांच सेंट के सिक्को को निकल कहा जाता है. एक सेंट को अमेरिका में पैनी भी कहा जाता है. डॉलर के नोट 1, 5, 10, 20, 50 और 100 डॉलर में मिलते हैं.

( 2 ) यूरो :

यूरो यूरोपियन संघ के 28 में से 18 सदस्य देशों की मुद्रा है. इन देशों को सामूहिक रुप से यूरोजोन कहा जाता है. इन देशों में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फांस, साइप्रस, इस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, लग्जम्बर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, लातविया, स्लोवाकिया और स्पेन आदि शामिल हैं. इन देशों के अलावा पांच अन्य यूरोपियन देश हैं, जो यूरो को अपनी करेंसी के रुपए में इस्तेमाल करते हैं.

यह करेंसी अमेरिका के डॉलर के बाद दुनिया की सबसे अधिक ट्रेड की जाने वाली करेंसी है. इसके साथ ही यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रिजर्व करेंसी भी है. इस करेंसी का नाम यूरो (Euro) 16 दिसंबर 1995 को रखा गया. ग्लोबल मार्केट में इसे यूरोपियन करेंसी यूनिट के स्थान पर सम मूल्य पर 1 जनवरी 1999 को जारी किया गया.

( 3 ) पाउंड :

पाउंड ब्रिटेन की आधिकारिक मुद्रा है. इसका नाम चांदी के एक पाउंड (भार) की कीमत के आधार पर रखा गया. यह एक लेटिन शब्द लिब्रा का अंग्रेजी ट्रांसलेशन है. लिब्रा को रोमन साम्राज्य में किसी चीज की वैल्यू मापने की एक यूनिट की तरह उपयोग किया जाता था. एक पाउंड में 100 पेंसे (पेनी) होते हैं.

मुख्य रुप से यह मुद्रा (पाउंड) यूनाइटेड किंगडम (पाउंड स्टरलिंग), इजिप्ट (इजिप्शियन पाउंड), लेबनान (लेबनीज पाउंड), साउथ सुडान (साउथ सुडानीज पाउंड), सुडान (सुडानीज पाउंड) और सीरिया (सीरिया पाउंड) में चलती है. सामान्यतया पाउंड स्टरलिंग को ही पाउंड के नाम से जाना जाता है. फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में डॉलर, यूरो और येन के बाद यह चौथी सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली करेंसी है.

( 4 ) येन :

येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है. डॉलर और यूरो के बाद यह फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली तीसरी करेंसी है. डॉलर, यूरो और पाउंड के बाद इसका इस्तेमाल रिजर्व करेंसी के रूप में भी किया जाता है. जापानी भाषा में येन का मतलब राउंड (गोल) होता है.

( 5 ) युआन :

युआन चीन की आधिकारिक मुद्रा है. हालांकि, हॉन्ग-कॉन्ग और माकाओ में यह चलन में नहीं है. युआन के बैंक नोट एक युआन से लेकर 100 युआन तक हैं. इसका रंग तथा आकार भी अलग अलग हैं. हॉन्ग-कॉन्ग में मुद्रा के रुप में डॉलर का चलन है.

आजका चुटकुला : 👇

तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही कपिला आंटी को कंडक्टर बोला…

कंडक्टर : मैडम इन बच्चों का टिकट

लगेगा, उम्र बताओ?

कपिला आंटी : पहले वाले की दो साल,

दूसरे वाले की ढाई साल

और तीसरे की तीन साल.

कंडक्टर : मैडम टिकट चाहे मत लो पर

झूठ तो मत बोलो.

कपिला आंटी : कर्मफूटे बीच वाला

जेठानी का है, तू टिकट

काट, ज्ञान मत बांट.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →