श्री रतन टाटा की 5 बेशकीमती चीजे.

ratan tata

द्मविभूषण श्री रतन टाटा का ता : 9 अक्टूबर को स्वर्गवास हो गया. भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक होने के बावजूद भी वे अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे. इनके पास कुछ ऐसी चीजें थी जो बेशकीमती हैं. यहां हम आपको उन्हीं पांच चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

अपने 86 साल की उम्र में श्री रतन टाटा ने कई बुलंदियों को छुआ था. उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्मविभूषण से 2008 में सम्मानित किया गया था.

महज 21 साल की उम्र में उन्होंने टाटा संस और टाटा ग्रुप की अध्यक्षता की कमान संभाली और दुनियाभर में प्रसिद्ध हुए. वो सिर्फ उद्योग जगत के ही सितारे नहीं थे, बल्कि वे बेहद दयालु भी थे. जानवरों से उन्हें बेहद लगाव था और अपने जीवन में उन्होंने बेजुबानों के लिए काफी काम किया है. इनका आखिरी प्रोजेक्ट भी मुंबई में जानवरों के लिए अस्पताल ही था.

( 1) प्राइवेट जेट :

डसॉल्ट फॉल्कन 2000 पद्मविभूषण रतन टाटा का प्राइवेट जेट ( Ratan Tata Private Jet) है, जिसकी कीमत लगभग 22 मिलीयन डॉलर है. इस जेट को वो खुद भी उड़ा सकते थे, क्योंकि वो एक ट्रेंड पायलेट थे. इस जेट को फ्रांस के इंजीनियर्स ने बनाया था.

(2) मासेराती क्वाट्रोपोर्टे :

इस लग्जरी कार की कीमत 2.1 करोड़ रुपए है. ट्विन टर्बो v6 इंजन वाली ये गाड़ी महज कुछ ही सेकंडों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस गाड़ी का इंटीरियर भी इतना खूबसूरत है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे. कार के शौकीन लोगों के लिए यह किसी ड्रीम कार से कम नहीं है.

(3) कोलाबा में बंगला :

पद्मविभूषण रतन टाटा का मुंबई के सबसे महंगे इलाके में बंगला है. कोलाबा में स्थित इस तीन मंजीले बंगले की कीमत लगभग 150 करोड़ है और यह बंगला 14,000 वर्ग फुट में बना हुआ है. ये एक सी-फेसिंग बंगला है. इस आलीशान बंगले की खूबसूरती देखकर आपकी आंखें देखतेहि रह जाएगी.

(4) फरारी कैलिफोर्निया :

लगभग 3.45 करोड़ रुपए की ये कंवर्टिबल फरारी रतन टाटा की गाड़ियों की कलेक्शन में से सबसे सुंदर महंगी कार में से एक है. लाल रंग की यह फरारी गाड़ी बेहद शानदार है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार , देश में इस मॉडल को बंद कर दिया गया है. भारतीय बिजनेस मैग्नेट को कई मौकों पर इसमें सवारी करते हुए देखा गया है.

( 5) ताजमहल होटल :

मुंबई की कोलाबा नामक जगह पर स्थित ” ताज महल पैलेस होटल ” पांच सितारा होटल है जो गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास है. ‘ताज होटल, रिसॉर्ट्स एंड पैलेस’ का एक हिस्सा, यह इमारत इस समूह की प्रमुख संपत्ति मानी जाती है, जिसमे 560 कमरे एवं 44 सुइट्स हैं.

ताज महल होटल 116 साल पुरानी इमारत है. इसे बनानेमें 14 साल लगे थे. मुंबई की पहचान बन चुकी इस इमारत में महानगर के अमीर -जाते रहते हैं. विदेशी पर्यटकों में भी गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास स्थित ताज महल होटल काफ़ी लोकप्रिय है. ताज महल होटल से समुद्र का दृश्य दिखाई देता है. 26 नवम्बर 2008 मुंबई में श्रेणीबद्ध गोलीबारी के समय यह होटल लगभग 60 घंटों तक आतंकवादियों ने अपने कब्ज़े में कर रखा था.

ताज महल होटल पैलेस मुंबई का पांच सितारा होटल है. ताजमहल होटल की मुख्य इमारत का निर्माण इंडो- सर्कैनिक शैली में टाटा द्वारा करवाया गया था तथा इसे पहली बार तारीख :16 दिसम्बर 1903 को खोला गया था.

ताज का निर्माण दि टाइम्स ऑफ़ इंडिया के संपादक के कहने पर हुआ था जिन्होनें महसूस किया कि बाम्बे के अनुरूप एक होटल की आवश्यकता है.

श्री रतन टाटा को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. शामिल हैं :

(1) पद्म भूषण (2000) : भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में यह सम्मान दिया गया.

(2) पद्मविभूषण (2008) : यह भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो उन्हें उनके व्यापारिक योगदान के लिए दिया गया.

(3) जर्मनी का आदेश : 2014 में, उन्हें जर्मनी के राष्ट्रपति द्वारा इस आदेश से सम्मानित किया गया.

(4) सर्वश्रेष्ठ सीईओ : 2012 में, रतन टाटा को “सर्वश्रेष्ठ सीईओ” का खिताब दिया गया.

(5) FICCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड : यह पुरस्कार उन्हें 2012 में दिया गया.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →