“105 शादी करने वाला विगलियोटो.”

28bdcdcc cb60 4212 bdb0 d070cbbb5fcb

किसीकी एक दो या तीन पत्नी होना आम बात हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शख्स के बारे में सुना हैं ?जिसने अपने जीवन में 100 से अधिक शादी की हो. नहीं ना ? तो हम आज आपको ऐसे एक शख्स से मिलवाते हैं जिसने इतनी शादी करने के बाद भी अपनी किसी भी पत्नी को तलाक नहीं दिया. इस शख्स का नाम सबसे ज्यादा शादियां करने के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. तो चलिए जानते हैं 100 से अधिक शादियां करने वाला यह शख्स कौन है और उन्होंने इतनी शादियां क्यों की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने शेयर किया वीडियो :

दरअसल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जियोवन्नी विगलियोटो नाम के एक शख्स का वीडियो शेयर किया था. अमेरिका के रहने वाले इस शख्स ने सन 1949 से लेकर सन 1981 के बीच 32 साल में कुल 105 लड़कियों से शादी की थी. इस दौरान इसने किसी भी महिला से तलाक नहीं लिया. विगलियोटो ने सिर्फ अमेरिकी ही नहीं बल्कि 14 देशों की लड़कियों से शादी की थी. इतनी शादियां करने के चलते इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

दरअसल विगलियोटो ने इतनी सारी शादियां पैसे के लिए की थी. वह महिलाओं को पहली डेट पर ही शादी के लिए प्रपोज कर देता था. जब महिलाएं इसके झांसे में आकर इससे शादी कर लेती थी तो विगलियोटो उनके पैसे और कीमती सामान लेकर भाग जाता. विगलियोटो चुराए सामान को चोर बाजार में बेचकर अपना दूसरा शिकार ढूंढना शुरू कर देता था. खास बात यह है कि विगलियोटो हर महिला से एक अलग नाम के साथ मिलता था. ऐसे में उसका असली नाम क्या है, इसको लेकर कोई सही जानकारी नहीं पकड़ पाते थे. जियोवन्नी विगलियोटो नाम उसने अपनी आखिरी पत्नी को बताया था.

फेक आईडी का यूज करने वाले जियोवन्नी को दबोच पाना आसान नहीं था. विगलियोटो को गिरफ्तार करवाने में उसकी आखिरी शिकार शेरोना क्लार्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विगलियोटो से मिले धोखे के चलते शेरोना ने उसे खुद ही ढूंढने का फैसला किया. शेरोना ने अलग-अलग शहरों में विगलियोटो को खोजना शुरू किया और आखिरकार उसे तारीख : 28 दिसंबर 1981 को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान विगलियोटो की उम्र 53 साल थी.

इस शख्स का असली नाम नहीं था. पुलिस हिरासत में भी उसने नाम बदल चकमा देने का प्रयास किया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम निकोलई पेरुस्कोव बताया था. साथ ही बताया कि वह इटली के सिसिली का रहने वाला था और ता : 3 अप्रैल 1929 में उसका जन्म हुआ था. लेकिन यह सब कुछ गलत था.

असल खुलासा वकील ने लिया. वकील ने बताया कि वह फ्रेड जिप है, जिसका जन्म ता : 3 अप्रैल 1936 में न्यूयॉर्क में हुआ था. कोर्ट ने सन 1983 में विगलियोटो को 34 साल की सजा सुनाई और अधिक 336000 डॉलर का जुर्माना भी लगया. 1991 में ब्रेन हेमरेज के कारण उसका निधन हो गया. वह पिछले आठ साल से एरिजोना स्टेट जेल में कैद था.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *