सर्वोच्च न्यायाधीश तथा दंडाधिकारी ग्रहों में श्रेष्ठ स्थान पानेवाला शनिदेव.

shani dev

शनिदेव न्याय के देवता कहे जाते हैं.

पौराणिक कथा के अनुसार, कश्यप मुनि के वंशज भगवान सूर्यनारायण की पत्नी स्वर्णा (छाया) की कठोर तपस्या से ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि का जन्म हुआ. माता ने शंकर जी की कठोर तपस्या की. तेज गर्मी व धूप के कारण माता के गर्भ में स्थित शनि का वर्ण काला हो गया. इस तप की वजह से ही बालक शनि को अद्भुत व अपार शक्ति से युक्त कर दिया.

शनि देव ने भगवान शिव जी से वरदान मांगा था, मुझे सूर्य से अधिक शक्तिशाली व पूज्य होने का वरदान दें. इसपर शिव जी ने कहा कि तुम नौ ग्रहों में श्रेष्ठ स्थान पाने के साथ ही सर्वोच्च न्यायाधीश व दंडाधिकारी रहोगे.

साधारण मानव, देवता, असुर, सिद्ध, विद्याधर, गंधर्व व नाग सभी तुम्हारे नाम से भयभीत होंगे. मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन शनि देव शनिदेव को तेल और एक रुपये चढ़ाने से उनकी कृपा मिलती है. आइए जानते हैं शनिदेव के जन्म की कथा…

एक बार जब भगवान सूर्य पत्नी छाया से मिलने गए तब शनि ने उनके तेज के कारण अपने नेत्र बंद कर लिए. सूर्य ने अपनी दिव्य दृष्टि से इसे देखा व पाया कि उनका पुत्र तो काला है जो उनका नहीं हो सकता. सूर्य ने छाया से अपना यह संदेह व्यक्त भी कर दिया. इस कारण शनि के मन में अपने पिता के प्रति शत्रुवत भाव पैदा हो गए. शनि के जन्म के बाद पिता ने कभी उनके साथ पुत्रवत प्रेम प्रदर्शित नहीं किया. इस पर शनि ने भगवान शिव की कठोर तपस्या कर उन्हें प्रसन्न किया.

जब भगवान शिव ने उनसे वरदान मांगने को कहा तो शनि देव ने कहा कि पिता सूर्य ने मेरी माता का अनादर कर उसे प्रताड़ित किया है. मेरी माता हमेशा अपमानित व पराजित होती रही.

इसलिए आप मुझे सूर्य से अधिक शक्तिशाली व पूज्य होने का वरदान दें. तब भगवान आशुतोष ने वर दिया कि तुम नौ ग्रहों में श्रेष्ठ स्थान पाने के साथ ही सर्वोच्च न्यायाधीश व दंडाधिकारी रहोगे. साधारण मानव तो क्या देवता, असुर, सिद्ध, विद्याधर, गंधर्व व नाग सभी तुम्हारे नाम से भयभीत होंगे.

कथानुसार लंकापति दृष्ट रावण ने अपनी अपार शक्ति से न केवल देवताओं का राज्य छीन लिया बल्कि उसने सभी ग्रहों को भी कैद कर लिया था. जब मेघनाद का जन्म होने वाला था तब रावण ने सभी ग्रहों को उनकी उच्च राशि में स्थापित होने का आदेश दिया. उसके भय से ग्रस्त ग्रहों को भविष्य में घटने वाली घटनाओं को लेकर बड़ी चिंता सताने लगी. पर मेघनाद के जन्म के ठीक पहले शनिदेव ने अपनी राशि बदल दी. इस कारण मेघनाद अपराजेय व दीर्घायुवान नहीं हो सका.

रावण ने क्रोध में आकर शनि के पैर पर गदा से प्रहार किया. इस कारण शनि की चाल में लचक आ गई.

शनि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है, जिन्होंने उन्हें लोगों को उनके कर्मों का फल देने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वास्तव में, ब्रह्म वैवर्त पुराण में, अर्जुन को अपना विराट रूप दिखाते हुए, भगवान कृष्ण को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि ग्रहों में वे शनि देव हैं.

शनि देव को कर्म फलदाता कहा जाता है. वह व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से उचित फल प्रदान करते हैं. अच्छे कर्मों के लिए शुभ फल और बुरे कर्मों के लिए दंड. शनि देव व्यक्ति को दंड में शनि साढ़े साती और ढैय्या का भागी बनाते हैं जिसमें व्यक्ति को अपार कष्ट झेलना पड़ता है. यही कारण है कि हर मनुष्य को शनि देव से भय लगता है.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *