दुनिया की 10 सबसे बड़ी जेल.

1g7ltte tihar

भारत में जेलें सरकारों के अधीन आती हैं. इनमें ज्यादातर जेल को राज्य सरकारें चलाती हैं. दुनिया के कुछ हिस्सों में निजी जेल प्रबंधन कंपनियां भी काम करती हैं, जो जेल सरकारी एजेंसियों की ओर से जेलों का संचालन करती हैं.

दुनियाभर में जेलों को लेकर कई तरह के नियम और कानून हैं. ज्यादातर देशों में जेल को सुधार गृह के तौर पर देखा जाता है तो कई देशों की जेल गैंगवार के लिए भी बदनाम रही हैं. आज हम दुनिया की 10 सबसे बड़ी जेलों के बारे में बताएँगे.

(1) दुनिया की सबसे बड़ी जेल की बात की जाए तो फाइनेंस याहू की रिपोर्ट के अनुसार, पहले नंबर पर फिलीपींस की न्यू बिलिबिड जेल है. इसमें कुल कैदियों की संख्या 28,500 है. ये जेल 1940 में फिलीपींस के मंटिनलुपा में बनी थी.

( 2) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जेल तुर्की की सिलिव्री जेल है. यहां कुल कैदियों की संख्या 22,000 है. अत्याधुनिक जेल संरचनाओं के साथ सिलिव्री जेल यूरोप की सबसे अच्छी जेलों में गिनी जाती है.

(3) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी जेल क्लोंग प्रेम सेंट्रल जेल है. इसमें कैदियों की संख्या करीब 20,000 है. क्लोंग प्रेम सेंट्रल जेल 1944 में खोली गई और ये थाईलैंड की सबसे बड़ी है. इस जेल में बंद करीब 30 फीसदी कैदी विदेशी हैं.

(4) दुनिया की चौथे नंबर की बड़ी जेल 1850 में बनी लॉस एंजिल्स काउंटी जेल है. ये दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी जेलों में से एक है. लॉस एंजिल्स काउंटी जेल में कुल कैदियों की संख्या 19,836 है.

(5) पांचवें नंबर पर भारत की तिहाड़ जेल है. तिहाड़ में कुल कैदियों की संख्या 19,500 है. तिहाड़ जेल जेल परिसर में 400 एकड़ में बना है और ये राजधानी दिल्ली में है. इसे दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल माना जाता है.

(6) इसके बाद 1932 में बनी रिकर्स द्वीप जेल का नंबर आता है. ये जेल न्यूयॉर्क शहर के पास स्थित है. इस परिसर में दस जेलें हैं. इसमें कुल कैदियों की संख्या 13,849 है.

(7) दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी जेल हैरिस काउंटी जेल है. इसमें कैदियों की संख्या 10,044 हैं. हैरिस काउंटी जेल 1920 के दशक के अंत में टेक्सास में खोली गई थी. यह टेक्सास की सबसे बड़ी जेल है और अमेरिका की सबसे बड़ी जेलों में से एक है.

(8) आठवीं बड़ी जेल मैरिकोपा काउंटी जेल है. ये 1871 में फीनिक्स एरिजोना में बनी थी.

( 9) कुरेन-फ्रॉमहोल्ड :

क्यूरन-फ्रॉमहोल्ड सुधार सुविधा फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में स्थित एक काउंटी जेल है. इसका नाम वार्डन पैट्रिक एन. कुरेन और डिप्टी वार्डन रॉबर्ट फ्रॉमहोल्ड के नाम पर रखा गया था. वे 31 मई 1973 को होम्सबर्ग जेल में सक्रिय-ड्यूटी घंटों के दौरान मारे गए थे. कुरेन-फ्रॉमहोल्ड 8,811 कैदियों की संख्या के साथ नौवीं सबसे बड़ी जेल है.

(10) दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी जेल मेट्रो वेस्ट डिटेंशन सेंटर है. मेट्रो वेस्ट डिटेंशन सेंटर मियामी, फ्लोरिडा में स्थित एक जेल है. इसमें करीब 7000 कैदियों को रखा जा सकता है.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *