इंटरनेट टेक्नोलॉजी , सोशल मिडिया ने तो दुनिया की तस्वीर ही बदल डाली है. यहां वहां, कहा कहा लोग, उठते, बैठते, चलते फिरते हर वक्त मोबाइल अपने साथमे रखते है. एक साल के बच्चेसे लेकर, सत्तर साल के बुजर्ग तक के लोग मोबाइल का उपयोग रूचि से करते है.
मोबाइल ने सबको व्यसनी बना दीया है. नहाना, धोना, सोच कर्म की तरह मोबाइल भी जीवन का अनिवार्य अंग बन चूका है.अब तो स्मार्ट मोबाइल का जमाना है. विडिओ कॉल ने तो दुनिया की दुरी को बिलकुल दूर कर दीया है.
मगर आपको पता है ? आप जो फेसबुक सोशल नेट वर्किंग वेब साइट का इस्तेमाल रोज कर रहे हो उसका सह – संस्थापक और प्रमुख ” मार्क इलियट जुकेरबर्ग ” है. जिसका जन्म तारीख : 14 मई 1984 के दिन अमेरिका, न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स मे हुआ था.
जुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था जहाँ उन्होंने ता : 4 फरवरी, 2004 के दिन कॉलेज के रूममेट एडुआर्डो सेवरिन , एंड्रयू मैककोलम, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस के साथ अपने छात्रावास के कमरे से प्रथम फेसबुक लॉन्च किया था.
आप वेब साइट के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और शेयर धारक को नियंत्रित करनेके लिये जाने जाते है. आप ” सौर पाल अंतरिक्ष यान विकास परियोजना ब्रेकथ्रू स्टारशॉट ” के बोर्ड सदस्य भी हैं.
शुरु मे उन्होंने मूल रूप से कॉलेज परिसरों का चयन करने के लिए इंटरनेट सेवा लॉन्च की थी. मगर साइट का तेजी से विस्तार हुआ और कॉलेजों से परे, सन 2012 तक एक बिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया था.
जुकरबर्ग ने मई 2012 में बहुमत के शेयरों के साथ कंपनी को सार्वजनिक कर दिया. दिसंबर 2019 तक उसकी कुल संपत्ति करीब 74 बिलियन डॉलर तक हो गयी. जो कि पिछले एक साल में फेसबुक स्टॉक के साथ बढ़ता रहा है.
आपको पढ़कर आश्चर्य होगा की सन 2007 में, 23 साल की उम्र में, वह दुनिया के सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपति बन गये थे. सन 2019 तक, वह फोर्ब्स की दस
” सबसे अमीर ” लोगों की सूची में 50 से कम उम्र के लोगों मे एकमात्र व्यक्ति हो गये.और 20 अरबपतियों की सूची में 40 से कम उम्र वाले एकमात्र व्यक्ति हो गये.
सन 2010 मे टाइम पत्रिका ने अपने पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड के एक हिस्से के रूप में दुनिया के 100 सबसे धनी और सबसे प्रभावशाली लोगों में जुकरबर्ग को नामित किया था. दिसंबर 2016 में, ज़ुकरबर्ग को फोर्ब्स की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 10 वें स्थान पर रखा गया था.
फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग को दो बेटियां मक्सिमा और ऑगुस्ट और उनकी पत्नी का नाम प्रिसिला चान है. प्रिसिला चान का जन्म 24 फरवरी, 1985 के दिन हुआ था. जिसे प्रिसिला चान जुकरबर्ग के नाम से भी जाना जाता है. वह और उनके पति मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक इंक के सह – संस्थापक और सीईओ ने दिसंबर 2015 में चैन जुकरबर्ग पहल की स्थापना की , जिसमें उनके फेसबुक शेयरों का 99 % हिस्सा हस्तांतरित करने की प्रतिज्ञा थी,
प्रिसिला हार्वर्ड विश्वविद्यालय की स्नातक हैं और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन फ्रांसिस्को (UCSF) से अपनी चिकित्सा (एम डी ) की डिग्री प्राप्त की है. वह बाल रोग विशेषज्ञ है.
फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
मार्क जुकरबर्ग का एक अपरंपरागत शौक है , एक धनुष और तीर के साथ जंगली सूअर का शिकार करना !.उसे शिकार करना पसंद है.
मनुष्य मे टेलेंट और लगन हो तो कीचड़ मे भी कमल खिलता है. जुकरबर्ग के पास ये दोनों चीज थी. और जिसकी बदौलत वो दुनिया मे आगे निकल गया.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शिव सर्जन प्रस्तुति.