संघर्ष से ही सफलता मिलती है. संघर्ष इंसान को कामयाबी की ओर लेकर जाता है. दुनिया मे शून्य से सृस्टि निर्माण करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे ही श्री बिल गेट्स के संघर्ष और उनके विचार धारा की कहानी आप लोगोंके साथ शेर करनी है. जो अपनी बुद्धि कौसल्य से दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति है.
दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की नींव बिल गेट्स के द्वारा रखी गईं है. बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 के दिन सीएटल वाशिंगटन में एक मध्यम वर्गीय परिवार मे हुआ था. बिल गेट्स 13 वर्ष की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग मे दिलचस्पी रखने लगे थे. और उनके पार्टनर पॉल एलन ने मिलकर सॉफ्टवेयर बिज़नेस माइक्रो सॉफ्ट शुरू किया था. बढ़ते माइक्रोसॉफ्ट बिज़नेस की बदौलत आज बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
पिता श्री विलियम हेनरी गेट्स एक मशहूर वकील था. और माता मेर्री मैक्सवेल दोनों की इच्छा थी की बिल गेट्स वकील बने, मगर कुदरत की इच्छा कुछ ओर थी , और सन 1975 मे उन्होंने श्री पाल एलन के साथ मिलकर विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी की माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और माइक्रोसॉफ्ट के सह – संस्थापक और अध्यक्ष बन गये. आज इनकी कुल संपति 72700000000 $ से भी अधिक होनेका अनुमान है.
Bill Gates Earning Per Second
सीधी सादी भाषा मे बात करें तो बिल गेट्स की एक सेकंड की कमाई तकरीबन 9 हजार रुपये है……!!!.
इंसान अपने कर्मो के और अपनी विचार धारा के अनुसार पहचाना जाता है अतः गेट्स कब ? कैसे ? क्या ? बना उससे ज्यादा उनके उमड़ा गुणों और उनकी विचार धारा को आप मित्रों तक मे पहुँचाना चाहूंगा.
Bill Gates Quotes in Hindi
++++ बिल गेट्स के अनमोल वचन , जो उनके निजी वक्तव्य के आधार पर लिये गये है.
( 1 ) यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है….. बिल गेट्स
( 2 ) मैं अपने एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गये थे.अब मेरे सारे दोस्त माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनयर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ……. बिल गेट्स.
(3 ) आप अपनी तुलना किसी से भी न करे अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो……बिल गेट्स.
( 4 ) आप एकाग्रचित्त होकर ही महान कार्य कर सकते है चाहे आप कितने ही योग्य क्यों न हो……बिल गेट्स.
( 5 ) जब आप किसी चीज से संतुष्ट न हो तो आप सीखने की ओर बढोगे…….. बिल गेट्स.
( 6 ) सफलता एक गलत मेसेज देता है और लोगो में यह सोच डाल देता है की आप कभी असफल नहीं हो सकते……..बिल गेट्स.
( 7 ) सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है…. बिल गेट्स.
( 8 ) सफलता की खुशियाँ हमेशा मनाओ लेकिन हमेशा अपने बुरे वक्त को याद रखो……….बिल गेट्स.
( 9 ) खुद इडियट बनकर खुश रहो और ये पूरी उम्मीद है की आप अंत में सफलता प्राप्त करोगे……… बिल गेट्स.
(10) उम्मीद हमेशा पहला सत्य है,यदि लोगो को इसमें विश्वास है तो यही सच है….. बिल गेट्स.
( 11 ) अगर आप खुदको अच्छा नहीं बता सकते तो कम से कम कुछ ऐसा कीजिये जो बहुत अच्छा दिखे….. बिल गेट्स.
( 12 ) मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका निकालेगा………बिल गेट्स.
( 13 ) हम अगर अगली सदी की बात करे तो वो लोग लीडर होंगे जो दुसरो को मजबूत बनायेंगे………बिल गेट्स.
( 14 ) अगर आप लोगो को उनकी समस्याओ को दूर करने के उपाय बताओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए जरुर हामी भरेंगे……. बिल गेट्स.
( 15 ) हम लोगो को ऐसे लोगो की जरुरत है जो हमें फीडबैक दे सके, जिससे हम खुद में उचित सुधार कर सके….बिल गेट्स.
( 16 ) बिजनेस कुछ नियमो और जोखिमो से भरा एक पैसे का गेम है…….बिल गेट्स.
( 17 ) हर ब्यक्ति को एक कोच की जरुरत है……. बिल गेट्स.
( 18 ) जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है इसे पूरी तरह से हल किया जाना चाहिए और यह बहुत जरुरी है…….बिल गेट्स.
( 19 ) रोकथाम के बिना उपचार अस्थायी है…….बिल गेट्स.
( 20 ) अक्सर आपको अपने नॉलेज पर विश्वास करना होगा……..बिल गेट्स.
मित्रों, ये थे महान बिल गेट्स के विचार, जिनके आधार पर रणनीति बनाकर बिल गेट्स सफलता की सीढ़ी चढ़े है..!!!
———-======*======———–
शिव सर्जन